हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं होलोग्राफी या होलोग्राम के बारे में। दोस्तों आपने होलोग्राम का नाम तो सुना होगा। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि होलोग्राम क्या है,यह कैसे काम करता है।
What is hologram in hindi, hologram kya hai



तो दोस्तों होलोग्राफी एक विजुअल illusion है। यानि  कि यह एक दृश्य भ्र्म है ।इसमें किसी ऑब्जेक्ट को डिस्पले स्क्रीन पर 3d डायमेंशन पर दिखाया जाता है। ऐसा करने पर आपको लगता है कि आपको जो ऑब्जेक्ट दिखाया जा रहा है वह  बिल्कुल आपकी आंखों के सामने खड़ा है ।तो इस प्रकार यह एक दृश्य भ्रम होता है और आपको लगता है कि जो दिखाया जा रहा  है वह आपके सामने बिल्कुल रियलिटी में खड़ा है


होलोग्राम काम कैसे करता है

                                               तो दोस्तों हम बात करें कि होलोग्राम काम कैसे करते हैं । तो उससे पहले हम जान ले कि हम देखे कैसे पाते हैं हम तब किसी वस्तु को देख पाते हैं जब प्रकाश किसी वस्तु से टकराकर हमारी आंखों पर पड़ता है तब हमारी आँखों पर उसका दृश्य बनता है और हम उस वस्तु को देख पाते है । इसका मतलब है कि हम बिना किसी प्रकाश के बिना देख नहीं सकते। जैसे हम किसी आवाज को रिकॉर्ड करके वापस सुन सकते हैं उसी प्रकार हम किसी वीडियो को रिकॉर्ड कर के भी उस वीडियो को 3d में देख सकते हैं ।जब आप किसी वीडियो को 3डी में देखते हैं तो आपको लगेगा कि यह बिल्कुल रियल हो रहा है और इसी तकनीक को हम होलोग्राफी भी कहते हैं।
What is hologram in hindi, hologram kya hai


होलोग्राफी का आविष्कार 

                                           दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि होलोग्राफी का आविष्कार किसने किया। होलोग्राफ़ी का आविष्कार सन 1940 में हुआ था। डेनिस होबर    जो कि एक हंगरी के साइंटिस्ट थे । उन्होंने इसकी कल्पना की थी । इसे और बेहतर तब बनाया गया जब 1960 में लेजर का आविष्कार हुआ था। क्योंकि होलोग्राफी लेजर के सिदांत पर ही काम करती है । उदाहरण के लिए कई बार फिल्मों में ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट के आर पार हाथ या कोई चीज निकाली जाती है। यह कोई असली आदमी नहीं होता बल्कि यह होलोग्राम द्वारा बनाया गया एक नकली आदमी होता है।

होलोग्राम नाम का मतबल 

होलोग्राम नाम एक ग्रीक भाषा से आया है ।होलो का मतलब होता है "संपूर्ण" और ग्राफी का मतलब होता है "लिखना" । इसका पूर्ण अर्थ हुआ किसी चीज को पूर्ण रूप से लिख लेना।

यह एक प्रकार का प्रोजेक्टर होता है नॉर्मल प्रोजेक्टर में तो आप वीडियो या इमेज का केवल स्क्रीन पर देख पाते हैं। आप इसे साइड से नहीं देख पाते । लेकिन होलोग्राम में इस इमेज या वीडियो का आप 3D व्यू  में देख सकते हैं जिसके जरिए आप उसे किसी भी एंगल से एक समान देख सकते हो ।आपको लगेगा कि यह तो असली आदमी सामने खड़ा है।

अगर मैं आपको साधारण भाषा में बताऊं कि होलोग्राफी क्या है तो यह किसी भी प्रकार की लाइट को रिकॉर्ड करके उसे बाद में 3d में प्रस्तुत करना ही होलोग्राफी है।

होलोग्राफी का भविष्य 

दोस्तों अगर हम बात करें कि होलोग्राफी के भविष्य क्या है तो मैं आपको बता दूंगी होलोग्राफी का भविष्य बहुत ही सफल है अगर इसको और सुधार लिया गया तो यह आपके फोन में भी मौजूद हो सकेगा सोचिए कि अगर आप अपने फोन से किसी और को वीडियो कॉल करते हैं और उसकी उसके फोन में भी होलोग्राफी का ऑप्शन है तो आप दोनों आमने सामने बैठ कर बात कर सकेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post