आज  के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की Bitcoin kaise khride ( How to buy Bitcoin )
हम इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीद सकते है।

India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india )
Add captionIndia me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india )


Bitcoin Kya hai  ( What is bitcoin in hindi )

दोस्तों जैसे हम कोई भी वस्तु खरीदने के लिए कोई भी करंसी का इस्तेमाल करते हैं ऐसे ही बिटकॉइन्स भी एक प्रकार की करेंसी होती है. यह एक डिजिटल करेंसी होती है.

बिटकॉइन एक  प्रकार की एक डिजिटल करेंसी है।  इसका  इस्तेमाल हम ऑनलाइन खरीदारी केलिए कर सकते है।

इसे आप हाथो के द्वारा छू नहीं  सकते सकते।   बिटकॉइन सरकार द्वारा नहीं चलाई जाती है।
बिटकॉइन का आरम्भ 2008  में किया  था।

 दोस्तों मैं आपको बता दूं कि एक बिटकॉइन की कीमत 5000  $ के आसपास है। यह कीमत बढ़ती घटती रहती है.  बिटकॉइन का ज्यादातर इस्तेमाल हैकिंग में किया जाता है।  क्योकि इस करेंसी के द्वारा की गयी पेमेंट address को trace नहीं   किया जा सकता है  .  इसलिए इसका  हैकर और गैर क़ानूनी कामो में  किया जाता है। 



Bitcoin खरीदने  लिए आपको क्या दस्तावेज चाहिए ( What documents do you need to buy bitcoin )

अब अपने जान लिया की बिटकॉइन क्या है।  अब हम बात करने वाले है की आप Bitcoin kaise khrid sakte hai . लेकिन ये जानने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपको बिटकॉइन खरीदने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।  

जब आप बैंक या किसी ऑनलाइन वॉलेट में रजिस्टर करते है तो आपको अपनी जानकारी देनी होतीहै।  ऐसी प्रकार जब आप बिटकॉइन खरीदते हो तो आपको भी कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो निचे दिए गए। 
  • आपको अपना एक id Proof देना होगा जैसे Voter Id, Driving Licence , Passport आदि की जरूरत पड़ती है। 
  • अगर आप किसी भी वेबसाइट से बिटकॉइन खरीदते हो तो आपको एक बैंक अकाउंट की जरूरत होगी।  बिना बैंक अकाउंट के आप बिटकॉइन नै खरीद सकते हो। 
  • आपके पास pancard होना चाहिए। 
  • आपको signup के लिए एक email id या एक phone number की भी जरूरत पढ़ती है। 
India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india )
India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india )

India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india )

अब आप ये जानने के लिए उतावले हो रहे होंगे की India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india ) . तो  आर्टिकल  रहिये आपको सब पता चल जायेगा।

आप अपने कॅश को बिटकॉइन में बदल सकते है।  

वैसे तो इंडिया में बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिनसे आप बिटकॉइन को खरीद सकते है।  आज के इस आर्टिकल में मै आपको टॉप वेबसाइट के बारे में ही बताऊगा।

  • Wazix
  • Zebpay 
  • Unocoin 
  • Binance
  • Localbitcoins
  • CoinDCX
  • Bitbns
  • Coinmama
  • Purse
  • Cex.in
अब आपके मन में ये सावल होगा की हमको ये तो पता चल गया की हम बिटकॉइन को इंडिया में खा से खरीद सकते है।  लेकिन आपको ये नहीं  पता चला की आप ें वेबसाइट की मदद से बिटकॉइन कैसे खरीद सकते हो। 

में आपको निचे एक प्रोसेस बताऊगा जो की लगभग सभी वेबसाइट पर लागु होता ै।  आप ें सभी वेबसाइट में ऐसी जरिये से बिटकॉइन खरीद सकते हो।  तो चलिए स्टार्ट करते है की India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india ). 

 क्या आप बिटकॉइन खरीदने के लिए तैयार है ?


India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india )



अगर आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हो आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हो -


Signup = सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी किसी भी वेबसाइट को ओपन करना है।  फिर आपको वह पर signup का ऑप्शन मिलेगा।  उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या gmail id भरनी होगी।  अब आप ें वेबसाइट में लॉगिन हो जायेगे।  

Fill Document = लॉगिन करने के बाद आपको ें वेबसाइट में अपने डॉक्यूमेंट fill करने होते है।  आप इसमें अपनी वोटर id , पैनकार्ड या पासपोर्ट भी इसमें भर देना है।  अपने डॉक्यूमेंट भरने के बाद आपको अपने अकाउंट को एक्टिव होने का इंतजार करना होगा।  सभी वेबसाइट अकाउंट एक्टिव करने में अलग अलग समय लेती है।   जब आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता है तो आपको ें वेबसाइट से मेल मिल जाता है की आपका अकाउंट एक्टिवेट हो गया है। 

अगर आपने ये दोनों स्टेप पुरे कर लिए तो आप बिटकॉइन खरीदने के बिलकुल पास है 

Connect Bank Account = आपका  अकाउंट एक्टिव हो जाने के बाद आपको सबसे महत्वपुर्ण काम करना है वो है अपने बैंक अकाउंट को अपने अकाउंट के साथ कनेक्ट करना है।  यह बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि इस स्टेप के बिना आप बिटकॉइन को नहीं खरीद सकते हो।  इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट को वेबसाइट अकाउंट के साथ कनेक्ट जरूर करे। 

Money deposit = यह एके बिटकॉइन खरीदने ा चौथा स्टेप है।  इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे को इस वेबसाइट अकाउंट में डिपोज़िट  करना है ताकि आप उन पैसो से बिटकॉइन को खरीद सको।  

Convert Money Into Bitcoin = यह अंतिम स्टेप है इसमें अपने जो पैसे अपने बैंक अकाउंट डिपोज़िट किये थे उनको इस्तेमाल करके आपको बिटकॉइन खरीद लेने है।  यह स्टेप बिलकुल आसान है।  

अगर आप ें स्टेप को फॉलो करते है तो आप बिटकॉइन को आसानी से इंडिया में खरीद सकते हो।  

आशा है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको इस पोस्ट की मदद से ये पता चल गया होगा की 

India me Bitcoin kaise kharide (How to buy bitcoins in india ) . अगर आपको ऐसी ही और जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट में जरूर बताये।  

धन्यवाद।


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post