हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट टोटल ज्ञान में। आज हम आपको बताने वाले हैं एंड्रॉयड के बारे में। आपने सुना होगा कि मेरे पास एंड्रायड फोन हैं । लेकिन आपको नहीं पता कि एंड्राइड है क्या तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही सहायक मंद होने वाला है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Android क्या है 

                               Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो कि लिनक्स पर आधारित होता है और इससे गूगल ने बनाया था। एंड्राइड का पूरा डिजाइन लिनक्स पर आधारित है । एंड्रॉयड को इस तरह से बनाया गया है ताकि यह टच स्क्रीन पर अच्छे से चल सके। यह खास फोन के लिए बनाया गया है।


Android की History

                                          एंड्राइड की शुरुआत 2003 में की गई थी इसकी शुरुआत andi rubin ने की थी। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि 2005 में गूगल ने इस एंड्राइड को खरीद लिया और ऐंडी रूबीन को andriod का हेड बना दिया। गूगल ने 2007 में एंड्रॉयड को offical रूप से लांच कर दिया। गूगल ने एंड्राइड को खरीदने के लिए 50 million-dollar दिए थे शुरू में गूगल ने इसे कैमरा के लिए चुना था लेकिन बाद में इसे फोन में फ़ोन के लिए बनाया गया ।सबसे पहले HTC के फोन में इसे डाला गया।


Android के फीचर

                                  दोस्तों android के इतने फमोसे होने का कारण है उसके फीचर । तो आओ जानते है android के बारे में ।
  • एंड्राइड का यूजर इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है। यह यूजर को बहुत ही बढ़िया एहसास देता है। अगर कोई पहली बार भी इस फोन को चला रहा है तो भी वह इसे आसानी से चला सकता है क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली होता है।
  • एंड्राइड का दूसरा फीचर यह है कि यह बहुत सारी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है । आप अगर किसी भी लैंग्वेज का प्रयोग करें तो आप एंड्रॉयड में उस लैंग्वेज को चुन सकते हैं और अपने हिसाब से लैंग्वेज को अपने फोन में सेट कर सकते हैं । इसीलिए यह बहुत पॉपुलर है।
  • इसका तीसरा फीचर यह है कि यह एक मल्टी टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है। मल्टीटास्किंग का मतलब है कि आप एक साथ कई काम इसमें कर सकते हो अगर आप कोई नोट्स पढ़ रहे हो और साथ में कोई गाना सुन रहे हो तो आप इसमें कई ऐप बैकग्राउंड में चला सकते हो।

Android के version


अब हम बात करने वाले है एंड्राइड के अपडेट यानि उसके version के बारे में । ये इस प्रकार है ।

  • Android Alpha (1.0)
  • Android beta (1.1)
  • Android Cupcake (1.5)
  • Android Donut (1.6)
  • Android Eclair (2.0, 2.1)
  • Android Froyo (2.2)
  • Android Gingerbread (2.3)
  • Android Honeycomb (3.0, 3.1, 3.2)
  • Android Ice Cream Sandwich (4.0)
  • Android Jellybean (4.1, 4.2, 4.3)
  • Android Kitkat (4.4)
  • Android Lollipop (5.0, 5.1)
  • Android Marshmallow (6.0)
  • Android Nougat (7.0, 7.1)
  • Android Oreo (8.0, 8.1)


अगर आप ऐसे ही और जानकार जानना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट को subscribe जरूर करे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post