Hello दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट Total Ghyan में आज हम मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण भाग दिमाक के कुछ रोचक thatya के बारे में जानने वाले है ।
Human Brain Facts💯💯

  1. जब आप जाग रहे होते है ,तब आपका दिमाग 10 से 23 वाट की बिजली उत्पन करता है ।
  2. हमारा दिमाग 75% से ज्यादा पानी से बना होता है ।
  3. आपका दिमाक 5 साल की उम्र तक 95% बढ़ता है और 18 साल तक 100% विकसित हो जाता है ।
  4. जब आप एक आदमी का चहेरा गौर से देखते हो तो आप अपने दिमाक का दया भाग उपयोग करते हो ।
  5. आप के दिमाक में हर दिन औसतन 60,000 विचार आते है ।
  6. हँसते समय हमारे दिमाक के लगभग 5 हिस्से एक साथ कार्य करते है।
   7. दिमाक का आकार और वजन दिमागी शक्ति पर कोई           असर नहीं पड़ता । Albert Einstein के दिमाक का     वजन 1230 ग्राम था । जो की सामान्य मनुष्य जितना था ।
रोचक तथ्य , Intresting Facts ,
Human Brain
    8.एक जीवीत दिमाक बहुत नर्म होता है जिसे आप चाकू से आसानी से काट सकते है ।
9.दिमाक में 1,00,000 मिल लंबी रक्त वाहिनियां होती है 

10.Science का मानना है संसार में सबसे जटिल  चीज मनुष्य का दिमाक है 
11.मानव दिमाक के अंदर एक सेकेण्ड में 1 लाख रासायनिक प्रतिक्रियाए होती है ।
  1. मनुष्य का दिमाक दिन की बजाय रात को ज्यादा बढ़ता है ।यह दिमाक के एक ग्रन्थि Pitvitary के कारण होता है जो की सोते समय हार्मोन छोड़ती है ।
  2. वजन के हिसाब से सबसे बड़ा और भारी दिमाक एक रुसी लेखक Ivan Turgenew का था । जिसके दिमाक का वजन 2.5 किलो था ।
  3. मानव शराब पीने के लगभग 7.8 मिनट के अंदर ही active हो जाता है और हमें नशा होता है ।
हम बचपन से सुनते आये है कि बेदाम खाने से दिमाक का विकास होता है लेकिन ये गलत है । 




















































1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post