Video eadting software
आजकल टिक टोंक का जमाना है लोग अपनी वीडियो बनाते हैं और टिक तोक युटुब पर डाल देते हैं वीडियो को अच्छी दिखाने के लिए उसे एडिट किया जाता है मार्केट में आज बहुत से सॉफ्टवेयर है जो वीडियो को एडिट करने में मदद मिलती है इन सॉफ्टवेयर में कुछ सॉफ्टवेयर पेड़ है और कुछ फ्री है आज मैं आपको महत्वपूर्ण एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूं अगर आप इन्हें जाना चाहते हैं तो नीचे दिए भी पोस्ट को पूरा पढ़ें।
VSDC video editor
यह वीडियो एडिटर बिल्कुल फ्री में आपको मिल जाता है इसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं यह सॉफ्टवेयर केवल 65 से 70 mb का है इसलिए आप इसे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर आसानी से चला सकते हैं यह चलाने में बहुत आसान है इसमें आपको बहुत से फंक्शन मिल जाते हैं जैसे क्रोमा की कट और भी अदर फंक्शन मिल जाते हैं इसका आपको पैड वर्जन भी मिल जाता है ।
Hit film express -
Vssc के मुकाबले में यह सॉफ्टवेयर बहुत बड़ा है यह वीडियो एडिटर भी बिल्कुल फ्री है अगर आप इसका प्रो वर्जन लेना चाहते हैं वह तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे bssc सी के मुकाबले हमें इसमें अधिक एडिटिंग ऑप्शन मिलते हैं और हम इसे आसानी से चला सकते हैं।
Adobe premier pro
यह हैवी सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर 1 पॉइंट 8 जीबी का है यह साधारण पीसी में नहीं चलता है यह सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए आपको पीसी का रैम 16GB तक होना आवश्यक है इसमें बहुत से खास फीचर आपको मिल जाते हैं इसमें कलर ग्रेडिंग जैसे खास फीचर आपको मिल जाते हैं इसे शुरुआत में चलाने में काफी मुश्किल होती है लेकिन अगर आप एक बार इसे चलाना सीख गए तो आप एडिटिंग मास्टर बन जाएंगे।
Post a Comment