कौन से डोमेन ले
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि बहुत से लोगों को यह प्रॉब्लम आती है कि वह अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का डोमेन नेम कैसा ले अगर आपको भी यह प्रॉब्लम आई है तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट पर क्लिक किया है आज हम आपको बताएंगे कि आपको कैसा डोमेन नेम लेना चाहिए।
1st number
सबसे पहले हम आपको रकोमेंट करेंगे . com के लिए क्योंकि आप जिस भी वेबसाइट को देखोगे उनका डॉट कॉम लिया हुआ मिलता है गूगल ने भी अपना domain.com से लिया है google.com
इस डोमेन को हमने फर्स्ट नंबर पर इसलिए लिया है क्योंकि गूगल भी इस डोमेन को रैंक करवाता है इस डोमेन की वेबसाइट बहुत जल्दी गूगल पर रैंक कर जाती है इस कारण इसे फर्स्ट नम्बर पर रखा गया है और यह बहुत ही महंगा डोमेन भी होता है बाकी डोमेन से इसका खर्च थोड़ा ज्यादा होता है इस कारण भी इसे फर्स्ट नंबर पर रखा जाता है।
2nd Number
दूसरे नंबर पर हम आपको .org का डोमेन नेम रकोमेंट करेंगे क्योंकि यह डोमेन नेम .Com की तरह ही महंगा और बहुत ही जल्दि रैंक करने वाला डोमेन नेम है इसे भी बहुत सारी वेबसाइट यूज करती है अगर किसी वेबसाइट का नाम है डॉट कॉम से बिका हुआ होता है तो .org का यूज करती है इस कारण इसे हमने दूसरे नंबर पर रखा है।
3rd numbers
तीसरे नंबर पर हम आपको .net नाम का डोमेन नेम लेने की सलाह देंगे क्योंकि यह एक ऐसा जो tech वेबसाइटों के लिए बहुत ही अच्छा डोमेन नेम है अगर आप यूट्यूब पर भी सर्च मारोगे तो बहुत सारे यूट्यूब पर आपको डॉट नेट लेने की सलाह देंगे इस कारण यह हमारी प्ले लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है
4th Number
चौथे नंबर का डोमेन नेम एक भारतीय वेब डेवलपर के लिए बहुत ही उपयोगी है अगर आप एक भारतीय है अगर आपकी वेबसाइट भारत के लोगों के लिए ही ज्ञान के लिए बनी है तो आपके लिए यह डोमेन नेम बहुत इंपोर्टेंट है हम .in की बात कर रहे हैं .in इंडियन डोमेन नेम है जो बहुत ही उपयोगी है अगर आपकी वेबसाइट एक इंडियन वेबसाइट है तो आपको .in जरूर लेना चाहिए।
Others
इन चार टॉप के डोमेन नेम के बाद बहुत सारे डोमेन बच जाते हैं जैसे
.Co,.Uk,.tech,.Me,.Store,.Life,.Asia,.Us,इन के बाद अनेक डोमेन नेम बच जाते हैं जिन्हें आप ले सकते हैं लेकिन इन्हें लेने का आपके कुछ ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि डोमेन नेम को गूगल राइट नहीं करता है।
Post a Comment