अगर दोस्तों आपका साइंस में थोड़ा सबूत भी इंटरेस्ट है या अगर आपको मूवी देखने का शौक है तो आपने कभी गामा रे  के बारे में सुना होगा अगर आपने अवेंजर मूवी भी देखिए तो आपने गामा रे के बारे में जरूर सुना होगा जिसमे हल्क गामा रे से  बना था ।आज हम बात करने वाले हैं दोस्तों की गामा रे होती क्या है इसके अंदर इतना प्रकाश कैसे होता है और क्या यह पृथ्वी को खत्म कर सकती है


गामा रे क्या है

गामा रे बरसत इस दुनिया के सबसे ज्यादा चमकीले चीज है यह सूर्य से भी ज्यादा चमकने वाली चीज है जब हम हमारे की बात करते हैं तो हमें अवेंजर मूवी के हलक की याद आती है जो गामा रेडियंस की वजह से ही बना हुआ था।गामा रे की चमक कुछ मिनट के लिए ही होती है लेकिन माना जाता है कि यह हमारी धरती को खत्म कर सकती है पहले भी माना गया है कि गामारे ने आज से 45 करोड साल पहले धरती का सर्वनाश किया था यह बात डायनासोर के जन्म से भी पहले की है।


गामा रे कैसे बनता है

जब भी कोई न्यूटन स्टार आपस में टकराते हैं तो उनके संघर्ष से पैदा होता है ब्लैक होल और जब ब्लैक होल बन जाता है तो उस से निकलती है गामारे गामारे निकलने के  अन्य तरीके भी है।जब भी कोई ब्लैक होल की एक न्यूटन स्टार को निकल लेता है या अपने अंदर समाहित कर लेता है तो भी  गामा रे उत्पन होती है ।

क्या हो जब गामा रे धरती से टकराये

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या होगी अगर गामा रे हमारी धरती से टकरा जाए तो मैं बता दूं कि यह निर्भर करता है कि हमारे पृथ्वी से कितनी दूर हो रहा है और यह पृथ्वी से कितनी दूरी से टकराए अगर यह पृथ्वी से 3000 लाइट ईयर दूर टकराता है तो इससे पृथ्वी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा इसका सबसे ज्यादा नुकसान होगा पृथ्वी की सेटेलाइट को लेकिन इसे हम जल्द ही ठीक कर सकते हैं सेटेलाइट्स को हम ठीक कर सकते हैं इसे बस थोड़ा सा ही नुकसान होगा हमारा इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाएगा और बाकी जो रेडियस होगी उसे पृथ्वी अपने अंदर समा  लेगी।


लेकिन जब यह नजदीक से पृथ्वी से टकरा जाए तो हमारी पृथ्वी नष्ट हो जाएगी इसके अंदर से पेड़ पौधों का अस्तित्व मिट जाएगा जिस कारण पृथ्वी पर ऑक्सीजन की कमी आ जाएगी और यहां पर मनुष्य और जीव-जंतु भी खत्म हो जाएंगे इस प्रकार धरती खत्म हो जाएगी इस कारण हम कह सकते हैं कि गामा रे हमारी पृथ्वी को खत्म कर सकती है यदि वह पृथ्वी के नजदीक से टकरा जाए तो।

Post a Comment

Previous Post Next Post