आज के बच्चो का सपना अलग होता है. कोई डॉक्टर  बनना चाहता है तो कोईं इंजीनयर लेकिन ऐसे भी बच्चे है जिनका सपना कुछ अलग करने का होता है. आज में आपको इस आर्टिकल में बताऊगा की आप car designer kaise bane (How to become car designer in hindi )


car designer kaise bane(How to become car designer in hindi )

बहुत से लोगो  होता है की वे car designer kaise bane(How to become car designer ) आज के  आर्टिकल में हम आपको बताने वला हु की आप कैसेएक कार डिज़ाइनर बना सकते है।  दोस्तों कार डिज़ाइनर कोई आसान काम नहीं है।  इसमें आपको बहुत मेहनत करनी  होगी।  अगर आप केवल ये सोच कर कार डिज़ाइनर बनना चाहते है की केवल आपको तो कार का स्केच बनना है तो आप गलत हो।  








अगर आपको  कार डिज़ाइन करना अच्छा लगता है और आपके अंदर creativity है आप अपने टलेंट को पहचान कर कार डिज़ाइनर को अपना करियर बना सकते हो।  अब आपके मन में सवाल होगा की आपको कार डिज़ाइनर के लिए क्या पढ़ाई करनी होगी। 

कार डिज़ाइनर बनने के लिए क्या पढ़ाई करे (What to study to be a car designer)

अगर अपने मन बना लिया है आपको बड़ा होकर एक कार डिज़ाइनर ही बनना है तो में आपको बताऊगा की आपको इसके लिए क्या पढ़ाई करनी होगी। आपको सबसे पहले अपनी 12th क्लास को पूरा करना होगा. अगर आपके पास math है तो आप प्रयास करे की आपकी पकड़ math पर मजबूत हो। 

क्योकि कार डिज़ाइनर में math बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।  इसलिए प्रयास करे की आप math पर ज्यादा ध्यान दे।  ताकि आगे की पढ़ाई के लिए आपका दखिला आसानी से हो सके। 

अब हम बात करते है की 12th क्लास के बाद आपको क्या करना है।  
आपको 12th के बाद बेचलर ऑफ़ ऑटोमोबाइल में अड्मिशन लेना है।  इस कोर्स में आपको कार से जुडी अंदुरनी जानकारी मिल जाती है। 

इस कोर्स के दौरान आपको CAD यानि कंप्यूटर डिज़ाइन सॉफ्टवेयर के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स  के बाद आपको किसी कंपनी  जॉब  चांस बढ़ जाते है. 

अगर आप ऑटोमोबाइल में मास्टर भी कर सकते है।  यह कोर्स 2 साल का होता है। इसको करने के बाद आपको अच्छी पोस्ट मिल सकती है और आपकी सैलेरी भी अच्छी हो जाती है है।  इस प्रकार  आप कार डिज़ाइनर बनने के लिए पढ़ाई कर सकते है। 

बैचलर  लिए  कहाँ पर ले दाखिला ( Where to take admission )

में आपको यहाँ पर कुछ  यूनिवर्सिटी के नाम बता रहा हु जहाँ से आप ऑटोमोबाइल की डिग्री कर सकते है। 
  • The Design Village , Noida
  • Karnavati University , Gandhinagar
  • Tata Institute of Social Science , Mumbai
  • Uniteworld Institute of design , Ahmedabad
  • MIT Institute of Design , Pune



मास्टर के लिए कहाँ ले   दाखिला ( Where to take admission for Master)

  • National Institute of Design, Gandhinagar
  • MIT Institute of Design, Pune
  • King Cornerstone International Collage, Chennai
  • School of Design Studies 
  • University of Petroleum and Energy , Dehradun
  • Industrial Design Centre-IIT Bombay, Mumbai.


 car desening kase kare

दोस्तों आज के समय में अगर आप अपने पैन से या पेंसिल से कोई कागज पर स्केच बनाते हो तो उसके अंदर आप जल्दी ही कार डिजाइनिंग नहीं सीख सकते हो या फिर आप उसे अच्छे से नहीं सीख सकते हो क्योंकि यह बहुत ही पुराने तरीके हो चुके हैं आज के समय में अगर आप अच्छे से कार डिजाइनर बनना चाहते हो उसका डिजाइनिंग बारीकी से  करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी जिसके अंदर आपको बहुत से software मिल जाएंगे जो आप को बारीकी से कार डिजाइनिंग करवा सकते हैं इसलिए मैं आपको में रकोमेंट करूंगा कि आप पेन पेंसिल की जगह आप कंप्यूटर से कार डिजाइनिंग को टाइम दीजिए।


कुछ कार डिजाइनिंग  सॉफ्टवेयर ( Some Car Designing Software)

  • Alias
  • 3ds Max
  • Blender
  • Soildwork
  • Invantor
  • Autocad
  • Catia

कार डिज़ाइनर सैलरी ( Car designer salary )

वैसे तो कार डिज़ाइनर  सैलरी आपकी स्किल्स और अपनी कंपनी पर निर्भर करती है।  लेकिन अगर आप अगर जाकर एक अच्छे डिज़ाइनर बन गए  और अपने कई बढ़िया कारों को डिज़ाइन कर दिया तो आपकी  सेलरी 5 से 10 लाख सकती है।  में आपको रेकमेन्ट करूंगा की आप सेलरी और जॉब पर ध्यान नहीं दो। आप अपनी पढ़ाई जारी रखे। 

आशा है की आपको इस आर्टिकल की मदद से साडी जानकारी मिल गयी होगी।  ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको सभी जानकारी मिलती रहे। 


Tags

car desening kase kare , car desening kase kare ,  car designer kaise bane , car designer kaise bane , how to become car designer

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post